Husqvarna Svartpilen 401 Awesome Looking Bike Review: भारत में बहुत सारी प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कदम रख चुकी है उनमें से एक प्रसिद्ध कंपनी यह है जो बाहर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है इसलिए इनके द्वारा कुछ मोटरसाइकिल भारत में भी लॉन्च कर दिए गए हैं उनमें से एक मोटरसाइकिल लिया है इसको 399 सीसी में लॉन्च किया गया है जो बहुत ज्यादा पावर और टॉर्च जनरेट करती है और इस मोटरसाइकिल में आपको सभी प्रकार के फीचर देखने को मिलते हैं इस बाइक को खरीदने के बारे में पहुंच रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें क्योंकि मोटरसाइकिल की कीमत बहुत ही ज्यादा है।
Husqvarna Svartpilen 401 का पावर और परफॉर्मेंस
399 का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 42.9ps का जनरेट करता है। अधिकतम टॉर्क 39nm का जनरेट करता है। 1 लीटर पेट्रोल में 29 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है और टॉप स्पीड इस मोटरसाइकिल की 160 किलोमीटर की है। स्ट्रीट और रैन मोड दिया गया है। सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया जिसमें सिंगल सिलेंडर के इंजन है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी लगी हुई है। असिस्ट एंड स्लीपर का क्लच दिया गया है और 13.5 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजल्ट फ्यूल 2.7 लीटर का है।
Husqvarna Svartpilen 401 का ब्रेक और व्हील का सस्पेंशन
फ्रंट सस्पेंशन आपको एडजेस्टेबल Wp Apex USD Forks का है, रियर सस्पेंशन में WP Apex मोनोशॉक का है। ब्रेक में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जिसमें फ्रंट ब्रेक 320mm का और रियल ब्रेक 240mm का दिया गया है। 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच एलॉय व्हील रेयर दिया गया है और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं और रियल टायर 150/60का दिया गयाहै।
Husqvarna Svartpilen 401 का डाइमेंशन
मोटरसाइकिल में बॉडी डाइमेंशन में यह मोटरसाइकिल 171mm किलोग्राम की है जो की एक भारी मोटरसाइकिल है और सीट हाइट 820mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm दिया गया है और व्हीलबेस 1360mm पर दिया गया है।
Husqvarna Svartpilen 401 का डिजिटल फीचर और कीमत
Husqvarna Svartpilen 401 की कीमत ऑन रोड लगभग 4.20 लाख है। डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अंदर आने वाली सभी चीज डिजिटल दी गई है जैसे कि ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज और टेकोमीटर। हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिया गया है और लो बैट्री इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर दिया गया। हेडलाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और रिटर्न सिग्नल ले ली थी बल्ब का दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है।
Read More:
- Bajaj Pulser Ns 125 Features Review: नई अपडेट के साथ में आई बजाज की 125cc की सबसे फेमस बाइक
- TVS Apache RTR 160 Review: ns 160 का पत्ता साफ करने आई टीवीएस की यह मोटरसाइकिल
- Yamaha R15 V4 Bike Review: यामाहा की सबसे फेमस मोटरसाइकिल का डिटेल से रिव्यू
- Harley Davidson Sportster S Superbike Review: भूल कर भी मत लेना वरना पछताएंगे
- Bajaj Pulser NS200 Bike Features: भारत की सबसे सस्ती 200cc की मोटरसाइकिल जानिए फीचर और खासियत