Samsung Galaxy M35 5G Review: सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन की बात ही अलग होती है क्योंकि एक प्यारा सा डिजाइन दिया जाता है साथ में इनके कमरे की क्वालिटी बहुत ही अच्छी रहती है। नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं वह भी सैमसंग ब्रांड का और आपका बजट 15k है तो आप इस स्मार्टफोन के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि यह एक फीचर लोडेड स्मार्टफोन है जिसमें सैमसंग का खुद का चिपसेट इस्तेमाल हुआ है जो आपको अच्छा परफॉर्मेंस करके देगा और सभी फीचर इसके अच्छे दिए गए हैं तो आइए डिटेल से रिव्यू जानेंगे फिर इसके बाद आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M35 5G की चिपसेट और बैटरी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 और One UI 6.1 है और चिपसेट में Samsung Exynos 1380 है और सीपीयू में ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 2.4Ghz और सेकेंडरी क्लॉक 2Ghz है और Architecture 64 But और फेब्रिकेशन 5nm और ग्राफिक्स के रूप में Mali G68 MP5 और रैम टाइप LPDDR4X इस्तेमाल किया गया है और 6000Mah का बैटरी बैकअप दिया गया है।
Samsung Galaxy M35 5G की डिस्प्ले
Samsung Galaxy M35 5G में 6.6 इंच का डिस्प्ले है जिसमें सुपर अमोलेड का डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल हुआ है और 1080*2340 पिक्सल का रेजोल्यूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट और एस्पेक्ट रेशों 19.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 390 Ppi और स्क्रीन से बॉडी रेशों 83.64% का है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का स्क्रीन प्रोटक्शन और बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है पंच होल के साथ में।
Samsung Galaxy M35 5G की कैमरा
प्राइमरी कैमरा में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50Mp का और सेकेंडरी कैमरा 8Mp का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा और 2Mp का मैक्रो कैमरा और OIS कैमरा है और जिसमें 10X डिजिटल जूमिंग और ऑटो फ्लैश और फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस और वीडियो ग्राफी 4K और फुल एचडी का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरे में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है जिसमें 4K और फुल एचडी सपोर्ट है।
Samsung Galaxy M35 5G की कीमत और डिजाइन और सेंसर्स
6GB/128GB की कीमत 15540 है और 8GB/128GB की कीमत 18338 है और 8GB/256GB की कीमत 22999 है। इस स्मार्टफोन का हाइट 162.3mm है और विथ 78.06mm है और थिकनेस 9.1mm और वजन 222ग्राम है। साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट है और लाइट सेंसर और प्रोडिमिटी सेंसर और जायरोस्कोप है। इस स्मार्टफोन के सभी फीचर बजट के हिसाब से अच्छे दिए गए हैं अगर आप लेना चाहते हैं तो इसे जरूर करते फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है।
Read More: