IQOO Z7 Pro Review: वीवो कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता है और IQOO के सभी स्मार्टफोन में अच्छी क्वालिटी के फीचर दिए जाते हैं और खास तौर पर इनका टारगेट होता है गेमिंग करने वाले युवाओं के लिए हाई क्वालिटी के प्रोसेसर के साथ में स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करना। IQOO Z7 Pro के बारे में ज्यादा जानकारी पता करेंगे की इस स्मार्टफोन में क्या-क्या खास फीचर दिया गया है जैसे की बैटरी बैकअप कैमरा और चिपसेट तो आइए डिटेल से रिव्यू जानते हैं।

IQOO Z7 Pro की चिपसेट और डिजाइन
चिपसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 का चीपसेट दिया गया है, जिसमें सीपीयू ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 2.8Ghz है और सेकेंडरी क्लॉक भी 2.8Ghz का है और आर्किटेक्चर 64 बिट और फेब्रिकेशन 4nm और ग्राफिक्स Mali-G610 MC4 और रैम टाइप LPDDR4X है। डिजाइन के रूप में बैक हिस्सा मिनरल ग्लास का बना हुआ है और हाइट 164.1mm और विथ 74.8mm और थिकनेस 7.36mm और ब्ल्यू Lagoon और ग्रेफाइट मैट कलर में लॉन्च किया गया है।
IQOO Z7 Pro की डिस्प्ले
6.78 इंच (17.22cm) का अमोलेड (कर्व डिस्प्ले) का पैनल दिया गया है, जिसमें 1080*2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया है और 1300 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट और एस्पेक्ट रेशों 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 388 ppi और स्क्रीन से बॉडी रेशों 90.42% के है और बेजल लेस पंच होल का डिस्प्ले दिया गया है और HDR10+ का सपोर्ट है।
IQOO Z7 Pro की कैमरा
IQOO Z7 Pro का मुख्य कैमरा डुएल रियर कैमरा के सेटअप में आता है, प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है और ऑटो फोकस और OIS कैमरा और डिजिटल जूम और ऑटो फ्लैश और फेस डिटेक्शन और ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिए गए हैं और वीडियो ग्राफी 4K और फुल एचडी सपोर्टेड है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल वाइड एंगल के साथ में आता है, और वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी का सपोर्ट है।
IQOO Z7 Pro की बैटरी और कीमत
बैट्री कैपेसिटी 4600 Mah का Li-ion नॉन रिमूवल बैटरी जिसमें 66 वाट का फास्ट चार्जर है जो फोन को 22 मिनट में 50% ताकि चार्ज कर देता है जिसमें चार्जिंग केबल टाइप C है और इस स्मार्टफोन की कीमत अमेजॉन पर लगभग 18999 है और कीमत के हिसाब से सभी फीचर अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं और कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन को बहुत ही ज्यादा खास बना रहा है।
Read More: