Bajaj Dominar 250 Features And Price: बजाज कंपनी भारत में बहुत सारे मोटरसाइकिल लॉन्च की है और इनके द्वारा निकाली गई सभी मोटरसाइकिल की मार्केट में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि उनकी मोटरसाइकिल में पावरफुल इंजन दिया जाता है साथ में सभी प्रकार के फीचर दिए जाते हैं।Bajaj Dominar 250 को अगर आप खरीदने वाले हैं 2025 में तो इसके फीचर के बारे में जरूर आपको मालूम होना चाहिए कि इस बाइक की खासियत क्या है और इसे खरीदना चाहिए या नहीं क्योंकि बजाज की और भी सीरीज इससे ज्यादा पावरफुल इंजन और फीचर के साथ में आती हैं तो आइए डिटेल से रिव्यू जानते हैं।

Bajaj Dominar 250 में दिए गए डिजिटल फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी
Instrument Console डिजिटल और ओडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज डिजिटल दिए गए है। एसएमएस और कॉल अलर्ट नहीं दिया गया है और डिस्टेंस टू empty नहीं दिया गया है और टेकोमीटर डिजिटल और स्टैंड अलार्म और गैर इंडिकेटर और ऑयल इंडिकेटर और कम बैटरी इंडिकेटर और क्लॉक और फिर भी रिमाइंडर घड़ी दिए गए हैं। 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है जो 8 एंपियर का पावर जेनरेट करता है और साड़ी गढ़ दिया गया है। Drls दिए गए हैं साथ में एलईडी हेडलाइट एलईडी की मिलने वाली है और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी की मिलने वाली है और पास लाइट दिए गए हैं और टर्न सिग्नल एलईडी दिए गए हैं।
Bajaj Dominar 250 की परफॉर्मेंस और पावर के रूप में क्या दिया गया है?
Bajaj Dominar 250 में 248.8 सीसी का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 26.63bhp का जनरेट करता है,8500 आरपीएम तक। बजाज डोमिनार 250 मैक्सिमम टॉर्क 23.5nm का जनरेट करती है 6500 आरपीएम तक। 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल जाती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर की है जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं और सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया इंजन को ठंडा रखने के लिए और 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.6 लीटर का रहता है।
Bajaj Dominar 250 की सस्पेंशन और ब्रेकिंग और व्हील के रूप में क्या प्रदान किया गया है?
Bajaj Dominar 250 में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क का दिया गया है तथा रियर सस्पेंशन मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक का दिया गया है। ब्रेक में डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया जिसमें फ्रंट ब्रेक का साइज 300mm है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और रियर ब्रेक 230 mm का दिया गया है और इसमें सिंगल पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल हुआ है। 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं आगे की तरफ और पीछे की तरफ भी 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और फ्रंट टायर का साइज 100/80 है और रियल टायर का साइज 130/70 है अरे ट्यूबलेस टायर दिए जाना।
Bajaj Dominar 250 की डाइमेंशन और चेचिस और कीमत
इस मोटरसाइकिल का वजन 180 किलोग्राम है और सीट हाइट 800mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm और लेंथ 2156mm और विथ 836mm और हाइट 1112mm है और व्हीलबेस 1453mm और बीम टाइप पेरिमीटर फ्रेम। इस मोटरसाइकिल की कीमत ऑन रोड 2.14 लाख रुपए है।
Read More:
- New Maruti Dzire Car Review: मारुति की 5 स्टार रेटेड डिजायर की रिव्यू
- TVS Apache RTR 160 Review: ns 160 का पत्ता साफ करने आई टीवीएस की यह मोटरसाइकिल
- Yamaha R15 V4 Bike Review: यामाहा की सबसे फेमस मोटरसाइकिल का डिटेल से रिव्यू
- Harley Davidson Sportster S Superbike Review: भूल कर भी मत लेना वरना पछताएंगे