Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Harley Davidson Street Glide Superbike Features 2025: हार्ले डेविडसन की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल का डिटेल से रिव्यू

By Ashish Kumar Ahirwar

Updated On:

Follow Us
Harley Davidson Street Glide

Harley Davidson Street Glide Superbike Features 2025: हार्ले डेविडसन के मोटरसाइकिल के चाहने वाले पूरे ग्लोबल में मौजूद हैं उनके द्वारा निकाले गए Harley Davidson Street Glide एक क्लासिक मोटरसाइकिल है जिसको बहुत ही ज्यादा अमेरिका में पसंद किया जा रहा है और भारत में भी इस मोटरसाइकिल की क्रेज बढ़ती जा रही है और इस मोटरसाइकिल की कीमत तो इतनी है कि आप पांच डिजायर गाड़ी खरीद सकते हैं लेकिन ब्रांड वैल्यू होने की वजह से और अच्छी क्वालिटी के फीचर की वजह से लोग इसको खरीदना पसंद करते हैं और यह एक स्ट्रीट क्लासिक मोटरसाइकिल है जो लॉन्ग टूर के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी है आप इसकी मदद से पूरे ग्लोबल में कहीं भी जा सकते हैं। इस मोटरसाइकिल के फीचर के बारे में के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की इंजन और डिजिटल फीचर और राइडिंग मोड पावर टायर साइज और माइलेज।

Harley Davidson Street Glide
Harley Davidson Street Glide

Harley Davidson Street Glide का डिजिटल फीचर्स

Harley Davidson Street Glide में डिजिटल फीचर के रूप में आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल सेमी डिजिटल का मिलने वाला है जिसमें ओडोमीटर डिजिटल दिया गया है और स्पीडोमीटर एनालॉग और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है। हजार्ड वार्निंग लाइट और एसएमएस और कॉल अलर्ट और डिस्टेंस टू एम्टी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और स्टैंड अलार्म भी है और ट्रिप मीटर दो दिए गए हैं और ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है। गियर इंडिकेटर और लो फ्यूल का इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और घड़ी और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जैसे फीचर्स आपको दिए गए हैं। साड़ी गार्ड मिलने वाला है साथ में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी भी कर सकते हैं और डे टाइम रनिंग लाइट भी दिया गया है और ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन हो जाता है और शिफ्ट लाइट भी दिया गया है। हेडलाइट और ब्रेक और टेल लाइट और पास लाइट और सिग्नल लाइट जैसे इन सभी फीचर को एलइडी में उपलब्ध कराया गया है। Gps नेवीगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और टैक्सन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल और हजार्ड वार्निंग लाइट जैसे एडवांस लेवल के फीचर्स प्रोवाइड किए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्टार्ट होती है यह मोटरसाइकिल और किल स्विच भी दिया गया है। टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है डिजिटल फीचर के रूप में सभी प्रकार के फीचर्स प्रोवाइड किए गए हैं।

Harley Davidson Street Glide की डाइमेंशन और चेचिस

Harley Davidson Street Glide में डायमेंशन के रूप में सीट हाइट 715mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस मात्र 140mm है और लेंथ 2410mm है और विथ केवल 960mm दिया गया है और ओवरऑल हाइट 1335mm है और व्हीलबेस 1625mm का दिया गया है इस मोटरसाइकिल की चेचिस माइल्ड स्टील ट्यूबलर फ्रेम से बनाया गया है। यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा बजनी है इसका वजन 368 किलोग्राम है और आपको चलाने में दिक्कत भी हो सकती है अगर आप दुबले पतले हैं तो यह मोटरसाइकिल हैवी व्यक्ति के लिए है जो इसको संभाल सके।

Harley Davidson Street Glide की पावर और परफॉर्मेंस

Harley Davidson Street Glide में इंजन के रूप में 1923 सीसी का मास्टर पावरफुल इंजन मिलने वाला है जो मैक्सिमम पावर 107.2bhp का जनरेट करता है 5020 आरपीएम पर और इस मोटरसाइकिल में मैक्सिमम टॉर्क 175nm का दिया गया है जो 3500 आरपीएम तक जाता है इस मोटरसाइकिल में 1 लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर तक का माइलेज प्राप्त करने वाले है। एक बार पूरा टैंक फुल कर देते हैं तो 363 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल चल जाती है और टॉप स्पीड 177 किलोमीटर है जो की बहुत ही ज्यादा है इतने वजनी मोटरसाइकिल में। राइडिंग मोड़ के रूप में चार मोड़ दिए गए हैं, जैसे कि पहला रोड दूसरा सपोर्ट तीसरा रैन चौथ कस्टम। Harley Davidson Street Glide में मोटरसाइकिल में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं जिसमें एक आगे की तरफ लगता है पांच पीछे की तरफ लगता है। दो सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 22.7 लीटर किया जिसमें रिजर्व फ्यूल 3.8 लीटर का रहता है।

Harley Davidson Street Glide की ब्रेकिंग और सस्पेंशन और एलॉय व्हील

Harley Davidson Street Glide में 19 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं फ्रंट की तरफ और रेयर एलॉय व्हील 18 इंच के दिए गए हैं जिसमें फ्रंट टायर 130/60 के है और रियर टायर 180/55 के है और इस मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल Abs टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 300mm है और चार पिस्टन कैलीपर पर इस्तेमाल किया गया है और रियर डिस्क ब्रेक का साइज भी 300mm है और एक कैलीपर पिस्टन इस्तेमाल किया गया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत लगभग भारत में 50 लाख रुपए है।

Read More:

मेरा नाम आशीष कुमार अहिरवार है, मैं पिछले 5 साल से आर्टिकल राइटिंग कर रहा हूं। मैं Tech News, Automobile News ओर Mobile News के बारे में जानकारी प्रदान करता हूँ। मेरे द्वारा आपको पूरी तरह से जानकारी रिसर्च करके बताई जाती है।

Leave a Comment