Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Keeway K300 R Bike Review: ₹300000 की ऊपर कीमत की सुपर बाइक

By Ashish Kumar Ahirwar

Published On:

Follow Us
Keeway K300 R

Keeway K300 R Bike Review: ₹300000 की कीमत में सबसे खूबसूरत मोटरसाइकिल है जिसमें आपको पावरफुल इंजन 300 सीसी का देखने को मिलता है जो बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करता है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड लगभग 200 किलोमीटर की है और सभी प्रकार के फीचर भी दिए गए हैं अगर यह मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।

Keeway K300 R
Keeway K300 R

Keeway K300 R का डिजाइन

Keeway K300 R का डिजाइन बिल्कुल R15 की तरह किया गया है लेकिन यह 300 सीसी की पावरफुल मोटरसाइकिल है जो बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करती है और साथ में कार्बन फाइबर की इस्तेमाल किया गया है और इंजन का सेटअप बिल्कुल प्रीमियम तरीके से किया गया है और अगला और पिछला टायर बहुत ही मोटा दिया गया है जिसकी मदद से मोटरसाइकिल बहुत ही खूबसूरत हो जाती है।

Keeway K300 R का पावर और परफॉर्मेंस

292.4cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 27 को जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 25 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और मोटरसाइकिल में आपको सिंगल सिलेंडर का इंजन देखने को मिलता है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जिसकी मदद से मोटरसाइकिल 150 की स्पीड तक बहुत ही आसानी से पहुंच जाती है।

Keeway K300 R का ब्रेक और व्हील

ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है फ्रंट ब्रेक डिस्को 292 मिलीमीटर का और दो पिस्टन कैलीपर दिया गया है और रियल ब्रेक डिस्क को 220 का और एक पिस्टन कैलीपर दिया गया है 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच के एलॉय व्हील बियर में और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और बहुत ही अच्छी क्वालिटी का फ्रंट सस्पेंशन एडवांस टेक्नोलॉजी का दिया गया है और रियल सस्पेंशन भी से इस तरह दिया गया है।

Keeway K300 R का डाइमेंशन और डिजिटल फीचर

Keeway K300 R का वजन केवल 165 किलोग्राम दिया गया है। सीट हाइट 780 म दिया गया है ग्राउंड क्लीयरेंस 135 दिया गया है और फ्यूल टैंक 12 लीटर का दिया गया है रिजर्व फ्यूल 2.4 लीटर का दिया गया है और व्हीलबेस 1360 मिली मीटर का दिया गया है और 2 साल का स्टैंडर्ड वारंटी जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं और स्पीडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है और दो ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और स्टैंड अलार्म दिया गया है बैट्री इंडिकेटर नहीं दिया गया लेकिन फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और जो इंडिकेटर दिया गया है मोटरसाइकिल का ऑन रोड कीमत लगभग 3.30 लाख रुपए है।

Read More:

Suzuki Gixxer 250 Bike Review:₹200000 की कीमत में सबसे अच्छी 250 सीसी की बाइक

Bajaj Pulser Ns 125 Features Review: नई अपडेट के साथ में आई बजाज की 125cc की सबसे फेमस बाइक

Aprilia Tuareg 660 Bike Review: 25 लाख रुपए की कीमत में और बेस्ट ऑफ रोडिंग बाइक

TVS Apache RTR 160 Review: ns 160 का पत्ता साफ करने आई टीवीएस की यह मोटरसाइकिल

Yamaha R15 V4 Bike Review: यामाहा की सबसे फेमस मोटरसाइकिल का डिटेल से रिव्यू

Harley Davidson Sportster S Superbike Review: भूल कर भी मत लेना वरना पछताएंगे

मेरा नाम आशीष कुमार अहिरवार है, मैं पिछले 5 साल से आर्टिकल राइटिंग कर रहा हूं। मैं Tech News, Automobile News ओर Mobile News के बारे में जानकारी प्रदान करता हूँ। मेरे द्वारा आपको पूरी तरह से जानकारी रिसर्च करके बताई जाती है।

Leave a Comment