KTM 890 Adventure R: केटीएम कंपनी के द्वारा निकाली गई 900 सीसी की पावरफुल ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिल है और इसकी कीमत 20 लाख रुपए से थोड़ा कम है और मोटरसाइकिल में बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट होता है और डिजाइन को लेकर किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलेगी और इसमें स्पोक भी इस्तेमाल किए गए हैं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। मोटरसाइकिल में कार्बन फाइबर का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से इसमें मजबूती प्राप्त होती है और भी जानकारी इसके बारे में प्राप्त करें।
KTM 890 Adventure R का पावर और परफॉर्मेंस
KTM 890 Adventure R में अधिकतम पावर जेनरेट करने के लिए 889 सीसी का पावरफुल इंजन सेटअप किया गया है जो अधिकतम पावर 103 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 8000 तक पहुंचता है और अधिकतम टॉर्क 100 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और आगे मी 6500 तक पहुंचता है और दो सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इस पावरफुल इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम का सेटअप किया गया है और एसिस्ट एंड स्लीपर का क्लच प्रदान किया गया है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसकी मदद से इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर बहुत ही आसानी से पहुंच जाते हैं और माइलेज के मामले में भी बहुत ही आगे है और भी जानकारी माइलेज के मामले में प्राप्त करेंगे।
KTM 890 Adventure R का माइलेज और ब्रेक
KTM 890 Adventure R में 1 लीटर पेट्रोल में 20 से 22 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर देती है और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी के रूप में 20 लीटर का पेट्रोल टैंक प्रदान किया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 3 लीटर का दिया गया है और इस और इस तरह से आप मोटरसाइकिल में लंबा सफर कर सकते हैं एक बार पूरी तरह से 20 लीटर का पेट्रोल टैंक भरवा लेंगे तो 400 किलोमीटर बहुत ही आसानी से जा सकते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और इस तरह से फ्रंट ब्रेक डिस्क 320 का दिया गया है और चार पिस्टन कैलीपर दिया गया है और रियल ब्रेक 260 का दिया गया है और दो पिस्टन कैलीपर दिया गया है और 21 इंच के स्पोक व्हील फ्रंट में और 18 इंच के स्पोक व्हील रियल में और 90 90 का फ्रंट टायर और रियर टायर 150 70 का दिया गया है और ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं।

KTM 890 Adventure R का सस्पेंशन और चेसिस
KTM 890 Adventure R में फ्रंट सस्पेंशन बिल्कुल अलग टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल किए गए हैं जो बहुत ही अच्छा कंफर्ट प्राप्त करने में मदद करता है और रियल सस्पेंशन भी बहुत ही अच्छी प्रदान किए गए हैं और फ्रंट सस्पेंशन फ्री लोड एडजेस्टेबल का है और ट्यूबलर स्टील फ्रेम का चेचिस दिया गया है।
KTM 890 Adventure R का डाइमेंशन
KTM 890 Adventure R में डायमेंशन के रूप में इस पावरफुल मोटरसाइकिल का वजन 215 किलोग्राम है। सीट हाइट 880mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 263 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर की और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 3 लीटर की और व्हीलबेस 1528 और 2 साल का स्टैंडर्ड वारंटी जिसमें 50000 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
KTM 890 Adventure R का डिजिटल फीचर और कीमत
KTM 890 Adventure R में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आने वाले सभी प्रकार के फीचर्स डिजिटल प्रदान किए गए हैं और ब्राइटनेस कंट्रोल फीचर दिया गया है और नेविगेशन कनेक्ट कर सकते हैं और स्पीडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल प्रदान किया गया है और फ्यूल गेज भी डिजिटल दिया गया है और डिस्टेंस टू इंर्पोटेंट फीचर दिया गया है और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी कर सकते हैं और दो ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है बैट्री इंडिकेटर दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और सेल्फ स्टार्ट दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक और लाइट एलईडी बल्ब का मोटरसाइकिल दोनों रोड कीमत लगभग 18 से 19 लाख रुपए है ।
Read More:
Hero Xtreme 125R Most Selling 125cc Bike Review: मार्केट में तहलका मचा रखा है?